सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई सारंगढ़ द्वारा सभी डॉक्टर्स का शाल, श्रीफल, गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । जिसमें मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला , सीएस डॉ. दीपक जायसवाल , बीएमओ डॉ. आरएल सिदार, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. रुपेश पटेल , डॉ. रमेश साहू, रामजी शर्मा, डॉ. रितेश पैंकरा डॉ.दिव्या जोशी, डॉ.नौमीली तिवारी, डॉ. इंदु सोनवानी एवं साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट कैलाश अग्रवाल का चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर छग चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख सदस्यों में पूर्व चैंबर उपाध्यक्ष नंदकिशोर केजरीवाल , अब्बास अली, कुमार बानी, जुगल किशोर, नत्थू केडिया, देवेंद्र बानी, पदम अग्रवाल, घनश्याम बंसल , संतोष अग्रवाल, ईश्वर केशरबानी , सोनू मलिक,विक्रांत थवाईत, रिंकू केसरवानी, विकास आकाश केजरीवाल की सह भागिता रही।
कार्यक्रम का संचालन मनीष धनानिया ने किया। जिलाध्यक्ष संगीत ठाकुर ने आभार व्यक्त किया, साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बारे में प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी।
प्रदेश मंत्री दीपक केजरीवाल ने कहा कि - डॉक्टर की सेवा व समर्पण से ही हम सभी को एक नई जिंदगी मिलती है । चेंबर के हम सभी लोग उनकी सेवा व समर्पण के सदैव आभारी रहेंगे। डॉक्टरइस धरा के साक्षात देव तुल्य हैं , जिनके हौसले, त्याग व समर्पण भाव से हमें नवजीवन मिलता है।