सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जून। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के मिरौनी डैम में फिर तेज बहाव में बहने से मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई।
सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे का मामला है जब सारंगढ़ निवासी बंजारे परिवार मिरौनी डैम में नहाने पहुंचा था। इसी दौरान लगभग 10 वर्षीय मासूम ओमी बंजारे नदी के तेज बहाव में बह गई। परिजन मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन जब तक आसपास के लोग पहुंचे, बच्ची नदी की धारा में लापता हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही कोसीर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को भी सूचित किया गया। तत्पश्चात डैम के बैराज गेट को बंद करने के निर्देश भी दिए गए। सघन खोजबीन के बाद रात करीब 9 बजे बच्ची का शव बरामद किया गया। मासूम की मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 जून को भी बिहार का एक युवक मिरौनी डैम में डूब गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उस घटना के बाद जिला प्रशासन ने डैम के पास जाने वाले रास्ते को जेसीबी की मदद से खोद कर बंद कर दिया था, ताकि लोग यहां नहाने न आएं। बावजूद इसके, सुरक्षा के अभाव और प्रशासनिक ढिलाई के कारण बड़ी संख्या में लोग डैम में नहाने आ रहे हैं और लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं।


