सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 23 जून। आदिवासी समुदाय के समग्र विकास एवं सरकारी योजनाओं के लाभों को शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत 15 से 30 जून तक ग्राम स्तर पर जागरूकता और लाभ वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में समाजसेवी एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान हमारे जनजातीय भाई-बहनों के विकास, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रभावी पहल है। धरती आबा अर्थात ‘धरती के पिता’, महान जननायक बिरसा मुंडा की स्मृति और उनके आदर्शों से प्रेरित यह अभियान हम सभी को हमारे मूलभूत कर्तव्यों की याद दिलाता है।
उन्होंने आगे कहा, यह केवल शासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी से संचालित एक जनआंदोलन है। धरती आबा अभियान में सक्रिय भागीदारी कर हम अपने समाज को सशक्त बना सकते हैं। गौरतलब है कि इन शिविरों के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा पात्र लोगों को मौके पर ही उनका लाभ प्रदान किया जा रहा है।