सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शाप्रा शाला दहिदा में कार्यक्रमों की धूम रही । आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि - योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को बनायें रखा जा सकता हैं।
कार्यक्रम की शुरू आत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उस के बाद प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी द्वारा बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। योग से शारीरिक, मांनसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाए ।
इस अवसर पर गांव के प्रथम नागरिक सरपंच सहसराम जांगड़े , भगदन साहू सचिव, अशोक कुमार खुंटे रोजगार सहायक, गुलशन भारती उपसरपंच प्रतिनिधि, शिवप्रसाद भारती पंच, संत राम भारती पंच, संजय चन्द्र पंच,क्रान्तिलाल भारती एवम अन्य पंच गण, बिहान समूह से कौशल्या यादव,अनुराधा जांगड़े, देवकुमारी मनहर सक्रिय महिला, शांति बंजारे सक्रिय महिला, असरिता टोप्पो स, शिक्षक एलबी संजय मिश्रा, खेमराज पटेल तथा सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।


