सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध भंडारण पर 4 को नोटिस, परिवहन पर हाईवा जब्त
20-Jun-2025 7:51 PM
अवैध भंडारण पर 4 को नोटिस, परिवहन पर हाईवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 जून।  खनिज टीम द्वारा कोसीर क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण पर 4 नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश पर प्रभारी खनि निरीक्षक दीपक पटेल और उनकी टीम ने सरिया क्षेत्र में हाईवा सीजी 13 ए एक्स 0311 को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा और खनिज नियम के अनुसार कार्रवाई की।

जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि खनिज के अवैध भंडारण, उत्खनन और परिवहन के साथ साथ वन एवं पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर भी ऐसे व्यक्ति और संस्था के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करें। नदी किनारे बसे गांवों में अवैध रेत भंडारण करने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी करें और अवैध होने पर जब्ती कर रेत का उपयोग शासकीय कार्य में करें।

कलेक्टर ने कहा कि सडक़ में खनिज परिवहन के दौरान वाहन पूर्ण ढंके नहीं होते हैं। ऐसे सभी वाहनों को तारपोलिन से पूर्ण ढके हुए हों। सामग्री सडक़ में नहीं गिरना चाहिए।


अन्य पोस्ट