सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 जून। सारंगढ़ में पेट्रोलिंग वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीसीसी चीफ के काफिले की 6 गाडिय़ां आपस में टकराई। हादसे में श्री बैज, पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय एवं पूर्व विधायक पद्मा मनहर सहित आधा दर्जन गाड़ी में बैठे कांग्रेस नेता बाल -बाल बचे।
सारंगढ़ से रायगढ़ दौरा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के काफिले में लगाई गई पेट्रोलिंग वाहन के अचानक ब्रेक मारने से बड़ा हादसा होते बच गया। इत्तेफ़ाक से पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ उन्हीं की गाड़ी में बैठे थे नहीं तो बड़ा हादसा हो गया होता, वहीं पूर्व विधायक पद्मा मनहर, जिपं सदस्य विनोद भारद्वाज साथ आधा दर्जन से अधिक गाड़ी में ठोकर लगने से पूरी तरह गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
कई गाडिय़ों को वहीं छोडऩा पड़ा, टोचन से ही शोरूम तक वाहनों को ले जाना पड़ा वहीं दौरा आगे होने के वजह से कांग्रेस नेता अपनी गाडिय़ों को वहीं रास्ते पर ही छोडक़र निकल गये ।
पूर्व संसदीय सचिव ने सारंगढ़ एसपी आंजनेय वाष्र्णेय से उक्त हादसा एवं पेट्रोलिंग गाड़ी वाले की गलती की जानकारी दी ।


