सारंगढ़-बिलाईगढ़

खाद की किल्लत पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
18-Jun-2025 9:00 PM
खाद की किल्लत पर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

सारंगढ़, 18 जून। जिले में लगातार बनी खाद की कमी को लेकर किसानों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

बाजपेयी ने कहा कि वर्तमान समय में किसान खरीफ फसलों की बुआई में जुटे हैं, लेकिन उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी फसल प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस किसानों के हित में सडक़ पर उतरकर बड़ा जन आंदोलन करने को मजबूर होगी।


अन्य पोस्ट