सारंगढ़-बिलाईगढ़

महानदी में युवक की डूबने से मौत
17-Jun-2025 6:36 PM
महानदी में युवक की डूबने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़,17 जून। महानदी में एक युवक की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई ।

 रविवार को महानदी मिरौनी बैराज में बड़ी संख्या में लोग नहा रहे थे, वहीं सारंगढ़ कमला नगर में अस्थाई रूप से रहने वाला युवक अपने 3 मित्रों के साथ नहा रहा था और एक युवक उपेंद्र साहू डूब गया। सूचना पर कोसीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज कर लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

कोसीर थाना प्रभारी एन एल राठिया ने कहा कि कोसीर पुलिस द्वारा बदमाशी करने वालों पर कार्रवाई होगी। हमारी नजर पहले से ही थी,  पर यह घटना हो गई ।


अन्य पोस्ट