सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जून। सारंगढ़ जिले के केशरवानी धर्मशाला में भाजपा के संकल्प से सिद्धि की बैठक आहुत की गई थी, जिसमें रायगढ़ की पूर्व सांसद और पत्थलगांव विधायक गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रही।
कार्यक्रम को अहमदाबाद विमान दुर्घटना की दुखद खबर के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गोमती साय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, हमारी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं।
स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने इस हादसे के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।भाजपा सह संयोजक दीनानाथ खुंटे ने बताया कि कार्यक्रम की अगली तारीख शीघ्र घोषित की जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय,पूर्व विधायक कामदा जोल्हे,वरिष्ठ नेता भुवन मिश्रा,जगन्नाथ केशरवानी, दुर्गा ठाकुर,हरिनाथ खूंटे,निखिल केशरवानी,स्वर्णकार सर,द्वारिका साहू,प्रकाश अग्रवाल, रवि तिवारी,जय बानी,मुनु थवाईत,सहित भाजपा महिला मोर्चा,किसान मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा,सहित जिले के सभी भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,व पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


