सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जून। विकासखंड बरमकेला अंतर्गत दो गांवों—गौरडीह और हट्टापाली के बच्चों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। विगत तीन वर्षों से इन दोनों गांवों की प्राथमिक शालाएं पूरी तरह से शिक्षकविहीन थीं। अब राज्य शासन व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत यहां दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। शिक्षक नियुक्ति की सूचना मिलते ही गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। गौरडीह और हट्टापाली की महिला सरपंचों ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार और शिक्षा विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से शिक्षा के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में था। अब शिक्षक मिलने से न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि गांव की समग्र शैक्षणिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
सरपंचों ने कहा कि गांवों में शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और कई बार पालकों को बच्चों को दूरस्थ गांवों के स्कूलों में भेजने की मजबूरी होती थी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शासन भविष्य में भी इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान करता रहेगा।


