सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जून। कारोबारी के घर केयर टेकर ने 2 लाख रूपये की चोरी की। पूछताछ करने पर एक लाख वापस किया, बाकी एक लाख वापस नहीं करने पर कारोबारी ने केयर टेकर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शहर के मित्तल मेडिकल स्टोर्स के संचालक सुनील कुमार अग्रवाल वार्ड क्रमांक 8 नपा सारंगढ़ ने पुलिस को बताया कि - उसके पिता जी का नाम बनवारी लाल अग्रवाल है, उनकी उम्र 84 साल होने के कारण वह श्री आदर्श केयर टेकर रायपुर से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा अनुज कुमार द्विवेदी ग्राम सलैया सीहोरा थाना बरही, जिला कटनी (मप्र)को 25 अप्रैल को उसके पास भेजा था, जो उनके निवास में पिता की देखरेख व दवाई खिलाना, घर में रहकर काम करता था । 20 मई को अनुज कुमार द्विवेदी सुनील से बोला कि - उसके पिता जी की मृत्यु हो गई है । मुझे अर्जेन्ट घर जाना है बोलकर, अपने घर चला गया।
21 मई को जब सुनील अपने घर का लॉकर खोला तो 2 लाख रूपये कम था, तब वह अपने घर वाले से पूछताछ किया, तब शंका हुई कि - अनुज द्विवेदी के द्वारा घर लॉकर की चाबी निकालकर पैसा चोरी कर ले गया , तब सुनील ने फोन कर अनुज को बुलाया ।
30 मई को अनुज अपने घर से हमारे घर आया , तब उससे पूछताछ की तो बताया कि - 20 मई को प्रात: 5.30 बजे करीब लॉकर की चाबी को निकालकर लॉकर से 2 लाख रूपये चोरी कर अपने घर ले गया था, तब अनुज ने कहा कि - रिपोर्ट मत करो पैसा वापस कर दूंगा कहकर मेरे मोबाईल नं. फोन पे चलाता हूँ जिसमें अलग अलग 2 बार 20 - 20 हजार रूपये और 60 हजार रूपये कुल 1 लाख रूपये सुनील के खाता में फोन पे के द्वारा अनुज द्वारा जमा कराया गया । बाकी पैसा 1 लाख रूपये नही दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ अपराध धारा 306 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।


