सारंगढ़-बिलाईगढ़

संजय पांडेय ने संभाला जिपं अध्यक्ष का पदभार
10-Apr-2025 9:38 AM
संजय पांडेय ने संभाला जिपं अध्यक्ष का पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 अप्रैल। मंगलवार को नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता, पत्रकार और विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान संजय पाण्डेय ने जिले के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई और सभी से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले की वास्तविक आवश्यकताओं को समझते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता की भागीदारी से ही एक मजबूत और समावेशी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि समाज के सभी वर्ग कमियों और समस्याओं को निडर होकर सामने लाएं, ताकि उनके समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जा सकें।

संजय भूषण पाण्डेय की नियुक्ति से जिले में विकास की नई संभावनाएं जागृत हुई हैं। उनकी दूरदर्शिता और जनसंपर्क क्षमता से आम जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी उनके नेतृत्व में जिले को नए आयाम देने की आशा जताई है।


अन्य पोस्ट