सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ, 6 अप्रैल। पूर्व मंत्री, डॉ शिवकुमार डहरिया ने विधानसभा बिलाईगढ़ के मुख्यालय के करीब ग्राम छपोरा में सामाजिक कार्यकर्ता यादराम हिरवानी के निवास में 3 अप्रैल को अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान पहुंचे। जहां पर उनके ज्येष्ठ पुत्र मनीष कुमार हिरवानी और पुत्र वधू दिव्या हिरवानी के प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ती के अवसर पर नवजात शिशु को आशीर्वाद दिया।
हिरवानी दंपती ने श्रीफल और साल भेंटकर स्वागत किया। उसके बाद नवजात शिशु को डॉ डहरिया ने आशीर्वाद प्रदान किए। पूर्व मंत्री के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रवेश दूबे, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष छत्रसाल साहू , वरिष्ठ कांग्रेसी नल कुमार पटेल , वरिष्ठ अधिवक्ता एवम नोटरी रामनारायण भट्ट , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष भागवत साहू , जिला जिला महामंत्री किशोर कुमार निराला, लक्ष्मण जोलहे, विधानसभा प्रभारी रहे संदीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कुमार देवांगन, अरविंद मनहर, पूर्व सरपंच सालिक राम घृतलहरे, नीलकुमार चेलक, हरनारायण साहू, दिलहरन साहू, धरमलाल वर्मा, राजू अग्रवाल , रामशंकर साहू , प्रहलाद हिरवानी, लालजी हिरवानी, नरेन्द्र हिरवानी, कुशल हिरवानी, पुरुषोत्तम हिरवानी, यशवंत हिरवानी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।