सारंगढ़-बिलाईगढ़

बजट निराशाजनक, सारंगढ़ विस के साथ सौतेला व्यवहार-उत्तरी जांगड़े
06-Mar-2025 4:02 PM
बजट निराशाजनक, सारंगढ़ विस के साथ सौतेला व्यवहार-उत्तरी जांगड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 मार्च। प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने 3 मार्च  को विधानसभा में बजट पेश किया। जिसको लेकर सारंगढ़ विधायक  उत्तरी जांगड़े ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि बजट बेहद निराशाजनक रही।

 उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को सपने तो दिखाएं लेकिन वही पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर काम चला रहे है उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला को बजट में निराशाजनक हाथ लगी जहां पुराने जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और उसकी डेवलपमेंट के लिए नवीन महाविद्यालय,कार्यालय की स्थापना की बात बजट में कही गई तो सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिला के लिए एक भी प्रावधान बजट में नहीं किया गया सारंगढ़ अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला में नर्सिंग,कृषि,इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना अत्यंत आवश्यक थी लेकिन बजट में एक भी सौगात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को नहीं मिली है साथ ही लम्बे अर्से से उच्चशिक्षा, स्वास्थ्य  की सुविधा से वंचित कोसीर क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना का भी बजट में जिक्र नहीं किया गया है जो बेहद निराशाजनक है। इसी तरह बहुप्रतिक्षित मांग रायपुर बलौदाबाजार झारसुगुड़ा सारंगढ़ रेलवे लाइन के लिए भी बजट में प्रावधान नहीं है।

 साथ ही नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकास के लिए कुछ भी नहीं है और विभागों को पुराने जिला से शिफ्टिंग नहीं करना तथा विभागों के नया भवन हेतु बजट का प्रावधान नहीं कुल मिलाकर कहा जाय तो ये बजट वित्त मंत्री जी के विधानसभा को छोडक़र बाकी जिलों के लिए विकास के नाम पर सूखा पड़ा है।


अन्य पोस्ट