सारंगढ़-बिलाईगढ़

संबल रथ से दिव्यांगों के स्वावलंबन के लिए जनजागृति लाने प्रचार-प्रसार
06-Mar-2025 3:59 PM
संबल रथ से  दिव्यांगों के स्वावलंबन  के लिए जनजागृति लाने प्रचार-प्रसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 मार्च। समाज कल्याण विभाग जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा दिव्यांगजनों को रोजगार स्वरोजगार से जोडऩे तथा स्थानीय बाजार पर आधारित व्यवसाय का प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता वृद्धि हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए स्क्रीनिंग और काउंसिलिंग किया गया । इसी कड़ी में संबल योजना के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में दिव्यागजनों तक योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए संबल रथ को  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

संबल योजना के अंतर्गत  समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ द्वारा जिले के तीनों विकास खंड में  नियमित रूप से जन जागृति शिविर आयोजित किए जा रहे है तथा दिव्यांग युवाओं को मदद दी जा रही। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग विनय तिवारी, बिलाईगढ़ जनपद के सीईओ प्रतीक प्रधान, सारंगढ़ जनपद के सीईओ राधेश्याम नायक, बरमकेला के जनपद पंचायत सीईओ अजय पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट