सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 मार्च। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरायपाली से सरसीवां चलने वाली सवारी बस के पलट जाने से कई यात्री घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल सरसीवां ले जाया गया।
मिलीं जानकारी अनुसार सरायपाली से सरसीवां चलने वाली मीत एक्सप्रेस बस नम्बर सीजी 04 एफए 0480 लगभग 12 बजे बिलासपुर टाटा गांव के टार तालाब के पास अनियंत्रित होने से बस पलट गई और रोड से लगे खेत के पेड़ से जा टकराई।
बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे । बस पलटने लोगों में चीख पुकार शुरू हो गई। रोड पर चलने वाले लोग मदद के लिए बस के पास पहुंचकर बस के अन्दर फंसे यात्रियों को निकालने लगे।
बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत ही ज्यादा होने से बेकाबू होकर रोड पर पलटते हुए खेत में जा घुसी। बस में सवार घायलों में धनीराम यादव मधुबन थाना भंवरपुर, पिंकी बंजारे खरोरा महासमुंद, सुनिता बंजारे मनपसार थाना सरसीवां , रामप्रसाद केवट लवन थाना बलौदा बाजार के रहने वाले हैं । सभी घायलों का उपचार जारी है। सरसीवां पुलिस विवेचना में जुटी हुई है।


