सारंगढ़-बिलाईगढ़

चवंरपुर पंचायत शपथ ग्रहण में शामिल हुए संजय पांडे
03-Mar-2025 10:00 PM
चवंरपुर पंचायत शपथ ग्रहण में शामिल हुए संजय पांडे

सारंगढ़, 3 मार्च। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ विस से डीडीसी प्रत्याशी संजय भूषण पांडे प्रचंड बहुमत से विजयी हुए हैं। संजय भूषण पांडे अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रापं चवंरपुर में आयोजित प्रथम सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

यहां सरपंच सावित्री मैत्री के साथ ही साथ सभी पंचों ने शपथ ग्रहण किया।

जिला पंचायत सदस्य संजय भूषण पांडे ने कहा कि चुनाव की खुमारी खत्म हो चुकी है, अब विकास की बारी है। सरपंच ईमानदारी पूर्वक अपने ग्राम पंचायत के विकास में पंचों और ग्रामीणों को लेकर एकजुटता के साथ विकास कार्य में लगे। साथ ही साथ इस पंचायत में विकास की गंगा बहाने कार्यों के लिए कहीं पर राशि की कोई कमी नहीं होने देंगे की बात वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दानसरा के आमसभा में अपने उद्बोधन के दौरान कही थी, इसलिए विकास की गंगा बहाने के लिए एकजुट होकर काम का श्रीगणेश करें।


अन्य पोस्ट