सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 मार्च। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय अपने एकदिवसीय दौरे पर कोसीर पहुंची, जहां कर्ष परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधु के सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने की कुशलाई दाई के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
कौशल्या साय के आगमन को लेकर कर्ष परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोगों में उत्साह रहा , जहां उनके आगमन पर गांव के हृदय स्थल अंबेडकर चौंक में कर्मा नृत्य, आतिशबाजी, फूलमाला , गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया।
अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान श्रीमती साय जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता से भेंट मुलाकात की व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी सभी पंच, सरपंच, बीडीसी,डीडीसी को शुभकामनाएं दी जिसमें कोसीर की नवनियुक्त सरपंच सुमन राजेंद्र राव ने भी गुलदस्ता भेंटकर श्रीमती साय का अभिनंदन किया तथा गांव की प्रसिद्ध देवी मां कुशलाई मंदिर के सौंदर्यीकरण, साथ बंधवा तालाब व कहरापारा में सीसी रोड की मांग मुख्यमंत्री के नाम से की। जिस पर साय ने मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर पूरी करने की बात कही है।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, जिपं सदस्य अरविंद खटकर,कोसीर सरपंच सुमन राव, सरिता जायसवाल, देवकुमारी लहरे, हरिशंकर निराला, शिवम चंद्रा, भूषण चंद्रा, कमल श्रीवास, पोलेश्वर बनज, राजेंद्र राव आदि उपस्थित रहे।


