सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 27 फरवरी। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 , 6 , 7 , 8 व 9 के सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के द्वारा कर दी गई । जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित इस प्रक्रिया का नेतृत्व जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने किया।
सारणीकरण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक क्षेत्र में पड़े कुल मतों की संख्या , विधि मान्य एवं अविधि मान्य मतों की जानकारी साझा की साथ ही साथ प्रत्येक प्रत्याशी को मिले मतों का विवरण प्रस्तुत कियें । सारणीकरण के बाद विधिवत रूप से परिणाम घोषित किए । जिसमें निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रत्याशियों में अरविंद खटकर , हरिहर जायसवाल, संजय भूषण पांडे को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने निर्वाचित विजयी प्रत्याशी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू उपस्थित थे । प्रमाण पत्र प्राप्त करने के दौरान भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।


