सारंगढ़-बिलाईगढ़
मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें
20-Feb-2025 8:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 फरवरी। गुरुवार को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में मतदाताओं में उत्साह नजर आया। वोट देने बूथों में कतारें रही।
बिलाईगढ़ ब्लॉक में 183807 कुल वोटर, जिनमें 91416 पुरुष मतदाता, 92389 महिला मतदाता , तृतीय लिंग के 2 मतदाता हैं।
द्वितीय चरण का मतदान बिलाईगढ़ विकासखंड में मतपत्र (बैलेट) से 347 मतदान केंद्रों में आज सुबह 7 बजे से शुरु हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक चला। इसमें बिलाईगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत के पांच सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10, 11,12,13,14 और जनपद पंचायत के 25 सदस्य सहित पंच-सरपंच का चुनाव हुआ।
बिलाईगढ़ ब्लॉक के 118 सरपंच और 707 पंच पद का आज मतदान हुआ। ज्ञात हो कि 5 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। बिलाईगढ़ ब्लॉक में लगभग 1275 पद पंच का है, जिसमें 707 को छोडक़र शेष निर्विरोध पंच चुने गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


