सारंगढ़-बिलाईगढ़

कार-पिकअप में भिड़ंत
18-Feb-2025 8:57 PM
कार-पिकअप में भिड़ंत

सारंगढ़, 18 फरवरी। नगर के बालउद्यान के रूप में मशहूर तुर्की तालाब के पास कार और पिकअप में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया।

 नगर में कूलर लोड पिकअप रायपुर रोड की ओर से आ रही थी। उसी समय तुर्की तालाब गायत्री मंदिर की ओर से आ रही एक कार उससे टकरा गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत यह रही कि - इसमें जान माल की हानि नहीं हुई।


अन्य पोस्ट