सारंगढ़-बिलाईगढ़
श्री शांति सीता समिति पहुंची सद्गुरु कृपा आश्रम
17-Feb-2025 2:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 फरवरी । श्री शांति सीता सेवा समिति 14 फरवरी को मातृ - पितृ दिवस के पर्व पर रायगढ़ में सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम रायगढ़ सांगीतराई रायगढ़ पहुंची । जहां की 70 से अधिक प्रभु जन जिनकी मांनसिक एवं शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है जहां उनका उपचार एवं देख रेख किया जाता है जो कि - स्वामी सदानंद प्रणायी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित होता है । वहां प्रसाद वितरण किया गया।
आश्रम की देख रेख एवं व्यवस्था बजरंग अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जाता है । उक्त आश्रम में सारंगढ़ से कौशल बेहार, जुगल किशोर बानी, भारत भूषण जोल्हे वकील , महेंद्र अग्रवाल भी पहुंचे। जहां मानसिक स्थिति ठीक होने पर कई लोगों को घर वापस पहुंचाया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


