सारंगढ़-बिलाईगढ़

जीवन है अनमोल, यातायात नियमों का करें पालन-निमिषा
31-Jan-2025 6:52 PM
जीवन है अनमोल, यातायात नियमों का करें पालन-निमिषा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 जनवरी। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू व मुख्यालय डीएसपी अविनाश मिश्रा के द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह पर सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यमराज बनाकर विशेष थीम के तहत राहगीरों को हेलमेट बांटकर समझाईश दी गई कि - अनमोल है जीवन यातायात नियमों का करें पालन , रहे सुरक्षित जीवन । इसलिए हेलमेट पहनकर स्वयं को सुरक्षित रखिए।

इसी प्रकार कुछ राहगीरों पर सीटबेल्ट, नो पार्किंग व मोटर व्हीकल के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने वालों को पुलिस द्वारा गुलाब फूल देकर सम्मानित भी किया गया, साथ ही साथ निशुल्क हेलमेट भी बांटा गया। भारत माता चौक में सिटी कोतवाली थानेदार कादिर हक अपनी टीम के साथ मुस्तैद थे ।


अन्य पोस्ट