सारंगढ़-बिलाईगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह झांकी में कृषि विभाग को द्वितीय पुरस्कार
30-Jan-2025 2:33 PM
 गणतंत्र दिवस समारोह झांकी में कृषि विभाग को द्वितीय पुरस्कार

सारंगढ़, 30 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह कृषि विभाग जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में जिला, अनुविभाग तथा विकासखण्ड स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें जिला स्तर पर आशुतोष श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि द्वारा ध्वजारोहण किया गया । गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह खेल भांठा मैदान सारंगढ़ में आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकीयों का प्रदर्शन किया गया।  छ.ग. शासन से प्राप्त थीम के अनुक्रम में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से उर्वरक छिडक़ाव एवं पी.एम. किसान सम्मान निधी से आर्थिक लाभ विषय पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया । जिसमें कृषि विभाग को जिला प्रशासन द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी श्री नकुल राम मालाकार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
 


अन्य पोस्ट