सारंगढ़-बिलाईगढ़

जनपद सदस्य के लिए विजय विक्की पटेल ने नामांकन किया दाखिल
30-Jan-2025 2:32 PM
जनपद सदस्य के लिए विजय विक्की पटेल ने नामांकन किया दाखिल

सारंगढ़, 30 जनवरी।  पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विगुल बज चुका है तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक है। इसी बीच जनपद पंचायत सारंगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 24 से विजय विक्की पटेल नें अपने दावेदारी प्रस्तुत करते हुए  28 जनवरी को क्षेत्र की जनता के साथ अपना नामांकन तहसील ऑफिस में जमा कर दिया है। जनपद क्षेत्र के अंतर्गत लगभग दर्जन ग्राम कपरतुंगा, रोहिनापाली, अमलीपाली, तेंदुआ, पाकरडीह, छीचपानी, छातादेई, सेमरापाली, झलमला, गोड़ा, बघनपुर, खरवानी छोटे एवं बनहर आते है। 
 


अन्य पोस्ट