सारंगढ़-बिलाईगढ़

पंचायत चुनाव: प्रत्याशी जमा कर रहे नामांकन
30-Jan-2025 2:31 PM
पंचायत चुनाव: प्रत्याशी जमा कर रहे नामांकन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
सारंगढ़, 30 जनवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद पंचायत सारंगढ़ में 128 सरपंच , 25 जनपद पंचायत सदस्य, 1765 पंच पदों के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया जोरों से चल रही है ।

सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष सूर्यवंशी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक, लाली पटेल पटवारी सह निर्वाचन लिपिक के द्वारा नाम निर्देशन पत्र की दैनिक जानकारी प्रस्तुत की गई । जनपद पंचायत सदस्य के लिए दो अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया ।

सरपंच पद हेतु 38 ग्राम पंचायत के लिए 75 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया, वही 1765 पंच पद हेतु 484 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया । मनीष सूर्यवंशी ने बताया कि - जनपद सदस्य के लिए अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र का दाखिला तहसील कार्यालय में किया जा रहा है । वही सरपंच और पंच पद हेतु 12 टेबल जपं  कार्यालय में लगाए गए हैं , जहां अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर रहे हैं ।
 


अन्य पोस्ट