सारंगढ़-बिलाईगढ़

70 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
28-Jan-2025 7:50 PM
70 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 जनवरी।  सारंगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने के  दो अलग-अलग प्रकरण मे 70 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 26 जनवरी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कमलानगर सारंगढ़ में एक महिला अपने घर के पीछे आंगन में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखी है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर घेराबंदी कर रेड किया, जिसमें एक महिला उपस्थित मिली।

पूछताछ करने पर अपना नाम नयनबाई श्रीवास होना बताई एवं उसके कब्जे से 2 पीला रंग के 5-5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी करीबन 10 लीटर एवं 3 सफेद पन्नी में प्रत्येक में 05-05 लीटर भरी हुई जुमला- 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 5000 रू. मिला, जिसे जब्त कर आरोपी महिला को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

एक अन्य प्रकरण में  26 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि जेवरा में एक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड की तथा एक व्यक्ति घर में उपस्थित मिला। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम पवन निराला जेवरा का निवासी होना बताया एवं उसके कब्जे से एक नीला सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के बाल्टी में भरी करीबन 20 लीटर, 02 सफेद रंग के पन्नी में 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 सफेद रंग के पन्नी में भरी हुई करीबन 05 लीटर जुमला- 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 9000 रू. मिला, जिसे जब्त कर आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट