सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जनवरी। मतदाता दिवस पर जपं परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस नायक ने अधिकारी एवं कर्मचारी को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई ।
सीईओ आरएस नायक ने कहा कि - हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि - हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म , वर्ग , जाति , समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
इस अवसर पर पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, मनरेगा अधिकारी युवराज पटेल , अंकेक्षण अधिकारी जिला अध्यक्ष सुंदरमणी पटेल , सचिव संघ अध्यक्ष बृजभूषण पटेल, पुरुषोत्तम स्वर्णकार के साथ ही साथ सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।


