सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 25 जनवरी। जिले के प्रथम जिला पंचायत सीईओ बर्मन ने पदभार संभाला। ज्ञात हो कि नए जिले के गठन पश्चात ही जहां वर्ष भर इस नवगठित जिले में जिपं कार्यालय व कार्यक्रम रायगढ़ व बलौदाबाजार जिले से संचालित होता रहा। तत्पश्चातहरिशंकर चौहान को बतौर परियोजना निदेशक जिपं सारंगढ़ बिलाईगढ़ का दायित्व सौंपा गया था। गत दिवस राज्य शासन द्वारा पंचायत विभाग में किए गए फेरबदल के पश्चात सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रथम सीईओ के रूप में इंद्रजीत बर्मन को पदस्थ किया गया।
नवपदस्थ सीईओ बर्मन ने कहा कि -अभी सबसे बड़ी चुनौती तो पंचायत चुनाव का है । मुझे लगता है कि - यह मेरे लिए एक नया अनुभव रहेगा। आप सभी के सहयोग से चुनाव सम्पन्न कराएंगे।
जिपंच सीईओ से सचिव संघ ने की मुलाकात
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सचिव संघ के जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल व सारंगढ़ जपं सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष ब्रजभूषण पटेल के नेतृत्व में सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के नवपदस्थ सीईओ जिपं इंद्रजीत बर्मन से भेंटकर शुभकामनाएं दी ।
नवपदस्थ सीईओ जिपं सारंगढ़ इंद्रजीत बर्मन ने सभी सचिवों से पंचायत चुनाव के लिए रायशुमारी की व सचिव संघ के प्रति निधि मंडल में उपस्थित सचिवों से पंचायत चुनाव की तैयारी एवं अन्य विषयों पर जानकारी ली ।
सचिव संघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला सचिव संघ जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल , ब्लाक अध्यक्ष ब्रजभूषण पटेल के साथ ही सचिव संघ के जिला व ब्लाक स्तर के पदाधिकारी सचिव पंकज चंदा, हरी साहू, लुकेश पटेल, रोहित साहू, दीनानाथ पटेल, श्री चौहान, अरविंद अजय, नीलाम्बर चन्द्रा, नीलाम्बर पटेल , संतोष सारथी, विनोद सिदार,बोधी बरेठ, झसकेतन जायसवाल, अंजलि पटेल, सुभाषिनी चौहान, कंचनलता मनहर,युल्पी टंडन,त्रिलोचन जायसवाल, सूरत साहू, लालकुमार जायसवाल, लाला मैत्री, पीताम्बर सिदार, हेमलाल भारद्वाज, शोभा सिदार, पन्ना चंदा, सूरत साहू के साथ ही सचिव संघ के सदस्य उपस्थित रहे।


