सारंगढ़-बिलाईगढ़

6 जुआरी गिरफ्तार, 12 हजार 700 रू. नगदी रकम जब्त
25-Jan-2025 3:08 PM
6 जुआरी गिरफ्तार, 12 हजार 700 रू. नगदी रकम जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 जनवरी। पुलिस ने 6 जुआरी गिरफ्तार कर 12700 रू. जब्त किए। पुलिस के अनुसार 22 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बलौदाबाजार जिले के सरहदी, ग्राम दाऊबंधान में नाला किनारे खेत में रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर रेड कार्यवाही कर  छह जुआडिय़ो को रंगे हांथ पकड़ा गया। आरोपी शिवनंदन भारती, विजय कुमार बर्मन, दयाल वर्मा, रामकिशन बर्मन, गोविंद वर्मा सभी निवासी ग्राम दाऊबधान थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़, गंगूराम ग्राम टुंडरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार के कब्जे फड़ से नकदी रकम 12700 रू एवं 52 पत्ती ताश को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रति.अधिनियम 22 के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई की गई ।


अन्य पोस्ट