सारंगढ़-बिलाईगढ़

छेरछेरा की बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता संजय
16-Jan-2025 2:59 PM
छेरछेरा की बधाई देने पहुंचे भाजपा नेता संजय

सारंगढ़, 16 जनवरी। वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व जपं सदस्य, जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय भूषण पांडे छेरछेरा की बधाई देने के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंचे।  संजय भूषण पांडे गुडि़हारी, साल्हे, छिन्द, परसदा और दानसरा में लोगों से मुलाकात, भेंटवार्ता कर छेरछेरा की बधाई दी।


अन्य पोस्ट