सारंगढ़-बिलाईगढ़

नपं भटगांव में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
16-Jan-2025 2:57 PM
नपं भटगांव में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ भटगांव, 16 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (छग. शासन) के नेतृत्व, मार्गदर्शन के अनुसार नपं भटगांव में शासन द्वारा संचालित दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत शहरी गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत महिलाओं के स्व सहायता समूहों का गठन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत नपं भटगांव को 5 महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन का लक्ष्य दिया गया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इन समूहों को शासन की अन्य योजना से जोड़ा जा रहा है ताकि - उन्हें अधिकतम लाभ मिल सके। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता समूह की महिलाओं को बैंक लिंकेज की सुविधा प्रदान की जा रही है।

विदित हो कि इसके अति रिक्त मिशन के तहत इन समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा प्रत्येक समूह को 10 हजार का अनुदान दिया जा रहा है। इस वित्तीय सहायता के माध्यम से महिलाओं को अपने व्यवसाय शुरू करने और अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का मौका मिल रहा है। मुनपा अधिकारी भूपेश सिंह की प्रयास से और अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिला रही है।यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इससे स्वच्छता, आर्थिक विकास और महिला उत्थान के क्षेत्र में नपं भटगांव एक मिसाल कायम कर रहा है ।


अन्य पोस्ट