सारंगढ़-बिलाईगढ़

नपा में सुरक्षा किट का वितरण
11-Jan-2025 2:56 PM
नपा में सुरक्षा किट का वितरण

सारंगढ़, 11 जनवरी। भारत सरकार के निर्देश एवं छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर नगर पालिका सारंगढ़ में सफाई कर्मियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडेय के द्वारा सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि सुरक्षा किट का वितरण लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में मदद करता है, साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में लोगों को मदद करने में सहायक होता है। सुरक्षा किट का वितरण सामुदायिक सुरक्षा को बढ़ावा देता है। शासन के द्वारा वितरित की गई सुरक्षा किट जिससे सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ उनका स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा।


अन्य पोस्ट