सारंगढ़-बिलाईगढ़

गुरु घासीदास का संदेश हम सभी को समाज में शांति और भाईचारे का मार्ग दिखाता है- कविता
07-Jan-2025 5:07 PM
गुरु घासीदास का संदेश हम सभी को  समाज में शांति और भाईचारे का मार्ग दिखाता है- कविता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 जनवरी।
विधानसभा मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगा ग्राम नवापारा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरें कार्यकर्ताओं सहित शामिल हुए। 

नवापारा में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में विधायक कविता प्राण लहरे कार्यकर्ताओं सहित शामिल होकर संबोधित किया। विधायक ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवापारा (बिलाईगढ़) में आयोजित तीन दिवसीय परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुईं। 

गुरु घासीदास जी ने सत्य, समानता, और मानवता का जो संदेश दिया, वह हम सभी को समाज में शांति और भाईचारे का मार्ग दिखाता है। उनकी शिक्षाएं हमें नैतिकता और सच्चाई के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं।

कार्यक्रम में बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  दीपक टंडन, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी  रामनारायण भट्ट ,शांति बंजारे ,अप्पू नवरंग ,नोबेल डहरिया ,मिथलेश लहरें, राम पंकज, सरपंच ईतवारी साहू ,चंद्रेश साहू ,राज कुमार,घनसाय यादव, लोकनाथ लहरे,जनिराम कमल,गीताराम कमल, गणेश बर्मन,धनजय जांगड़े,दिलेश कमल, टीकाराम, राम सेवक, चिंता निराला, केशराम पंकज, संतोष कमल, लहराम, रामेश्वर सहित संत समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट