सारंगढ़-बिलाईगढ़

पार्षद ने लोकार्पण और भूमिपूजन किया
07-Jan-2025 2:52 PM
पार्षद ने लोकार्पण और भूमिपूजन किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-भटगांव, 7 जनवरी। नपं भटगांव के वार्ड क्रमांक 2 में पार्षद निधी से निर्मित रंगमंच व सीसी रोड का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।

वार्ड 2 के पार्षद शीला साहू के हाथों रंगमंच का लोकार्पण किया गया जो जिला सह. बैंक के पास बस स्टैंड से लगा हुआ है। वहीं वार्ड 2 में ही गौटिया इंडेन गैस गली में सुधराम साहू घर से फीरत राम कैवत्र्य घर तक सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद शीला साहू, पार्षद प्रतिनिधि संजीव साहू, पूर्व भाजपा जिला मंत्री मनोहर सरजाल, भाजपा मंडल के महामंत्री फूलचंद, भटगांव सोसाइटी के अध्यक्ष राम लाल साहू, बूथ अध्यक्ष गोकुल डड़सेना, साहू समाज के नगर अध्यक्ष छेदीलाल साहू, फीरतराम साहू, नंद राम केवट, विनोद देवांगन, कोमल राय, चमरू सहित वार्ड वासी उक्त कार्यक्रम में मे शामिल रहे।


अन्य पोस्ट