सारंगढ़-बिलाईगढ़

महाराजा अग्रसेन की जयंती पर निकाली शोभायात्रा, कई कार्यक्रम
17-Oct-2023 7:57 PM
महाराजा अग्रसेन की जयंती पर निकाली शोभायात्रा, कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 17 अक्टूबर। सोमवार को सरसीवा में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाया गया। अग्रसेन जयंती के मुख्य अतिथि स्मृति भवन के ही दानदाता गोयल परिवार कोरबा वाले ही रहे, जिसमें मदन लाल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजू अग्रवाल एवं सुमन अग्रवाल सारंगढ़ रहे।

सरसींवा नगर में पिछले 32 वर्षों से अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाते आ रहे है। सर्व प्रथम सुबह 9 बजे सभी अग्र बन्धुओं एवं महिलाओं द्वारा अग्रसेन महराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच के युवाओ द्वारा सरायपाली चौक पर पूड़ी सब्जी वितरण किया गया, जिसमें सभी युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी अग्रवाल बन्धु अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर एकता का परिचय देते हुए सभी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

जयंती के दिन शाम 4 बजे महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो स्मृति भवन से होते हुए अग्रवाल गली होते हुए मुख्य मार्ग से वापसी में सराईपाली मार्ग, ततपश्चात भटगांव रोड से वापसी स्मृति भवन पहुंचे जुलूस का मुख्य आकर्षण घण्ट पार्टी जो कि ओडिशा से आया था एवं महाराजा अग्रसेनजी की रथ जिस पर विशेष साज सज्जा थी जुलूस में सभी अग्रबंधु, महिला, बच्चे बुजुर्ग शामिल रहे।

जुलुश का जगह-जगह ठंडा पानी, शीतल पेय चाय बिस्किट एवं आइसक्रीम कराया गया। जयंती के पूर्व पिछले 10 दिनों से कई प्रकार की खेलकूद एवं मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय आने वाले को मुख्य अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाले सभी प्रतिभागी प्रफुल्लित थे। रात्रि को भोज का भी आयोजन किया गया था जिसका सभी ने आनंद लिया।

मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल कहा कि हम धन्य है कि हम यही से पले बढ़े और हमारा इतने भव्य रूप से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को सबसे पहले उठकर धरती माता को प्रणाम द्वितीय अपने माता -पता के पैर छुना चाहये एवं तीसरा गाय को रोटी खिलाकर अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

अग्रवाल समाज के गौरव अंकित अग्रवाल पिता ओंकार अग्रवाल को सीजीपीएससी में आबकारी अधिकारी नियुक्त होने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अग्रसेन जयंती के सफल आयोजन में महिला समिति, जागृति शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच को बहुत बहुत बधाई दिए।


अन्य पोस्ट