सारंगढ़-बिलाईगढ़
मां कौशलेश्वरी मंदिर में आस्था के दीप जले
16-Oct-2023 6:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 अक्टूबर। ऐतिहासिक सांस्कृतिक नगरी कोसीर की ग्राम्य देवी मां कौशलेश्वरी देवी की मंदिर में आस्था के दीप जले मंदिर में 9 कन्याओं ने पूजा अर्चना कर मां की कलश की ज्योत जलाए । सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने मंदिर पहुंचकर देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेका वही देवी मां को साड़ी चढ़ाकर आशीर्वाद लिए ।
देवी मंदिर में इस वर्ष अभी तक 658 ज्योति कलश की स्थापना हो गए है जो सांध्य समय जलाई जायेगी जिसकी तैयारी की गई है। पूजा अर्चना करने विधायक के साथ जिला पंचायत के सदस्य बैजन्ती लहरे, गांव के सरपंच लाभों राम लहरे, विष्णु चंद्रा, लक्ष्मी नारायण लहरे, श्याम पटेल, फूल कुमार विश्वकर्मा, मनोज सुमन, लाल बहादुर चंद्रा ,जितेंद्र चंद्रा,एवं मन्दिर समिति व भक्तजन उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


