सारंगढ़-बिलाईगढ़

आचार संहिता के साए में मनाया जाएगा नवरात्रि
13-Oct-2023 2:58 PM
आचार संहिता के साए में मनाया जाएगा नवरात्रि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बच चुकी है, जहां एक राष्ट्रीय पार्टी अपने प्रत्याशियों का नाम घोषणा कर दिया गया है और वहीं प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं का बैठक भी लेना प्रारंभ हो गया है, लेकिन आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है, जहां आचार संहिता शासन द्वारा लगा दी गई है। 

आचार संहिता के बीच इस बार शारदीय नवरात्र पर्व मनाया जाएगा। नवरात्र को लेकर क्षेत्र में सफाई पुताई का काम शुरू हो गया है। पर्व के नजदीक आते ही नवदुर्गा उत्सव समितियों की सक्रियता बढ़ गई है। क्षेत्र में कई स्थानों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा देवी मंदिरों में भी नवरात्र उत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। 

इस वर्ष नवरात्र 15 अक्तूबर से शुरू हो रहा हैं। जिसे लेकर शिल्पकार मिट्टी से तैयार की गई प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही जिले सहित नगर में सबसे पहले संपत्ति विरुपण की कार्रवाई शुरू की गई। इसके तहत नगर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर आदि उतारने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं आचार संहिता में कोलाहल नियंत्रण कानून के तहत रात 10 बजे के बाद शोरशराबे वाले कार्यक्रमों पर स्थानीय प्रशासन की विशेष नजर भी रहेगी। ऐसे में नवरात्रि पर्व को लेकर इस बार होने वाले विशेष प्रोग्रामों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

विजयदशमी के आयोजन  में भी दिखेगा असर

नगर का सैकड़ों साल पुरानी परंपरा जो विजयादशमी के दिन गढ़छेद का आयोजन किया जाता है जो नगर का कई वर्षों से मनाया जाता है, ऐसे में इस बार आयोजक का आदर्श आचार संहिता के साए में होने वाले इस पर्व को शासन द्वारा तय समयानुसार ही मनाया जाएगा। इसी के मुताबिक सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। नगर में दशहरे सहित अन्य आयोजनों की तैयारियों में दुर्गा उत्सव समितियां द्वारा अभी से जुटे हुए है।


अन्य पोस्ट