सारंगढ़-बिलाईगढ़

अभामामहिला की पांचवीं नई शाखा सरसींवा खुली
09-Oct-2023 2:51 PM
अभामामहिला की पांचवीं नई शाखा सरसींवा खुली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 अक्टूबर। चांपा शाखा अध्यक्ष नेहा अग्रवाल के सहयोग से प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सुनालिया द्वारा सरसिवा में नई शाखा 25 सदस्यों के साथ  खोली गई है ।

नई शाखा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया द्वारा पिन लगाकर  सम्मानित किया गया । सम्मेलन की नव संकल्प पत्रिका एवं संविधान की पुस्तक भी दी गई ।

प्रांतीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रीना बापोडिया के साथ शाखा के अन्य बहनें उपस्थित रही । अध्यक्ष सुमन अग्रवाल, सचिव ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल का मनोनयन हुआ। सरोज सुनालिया ने कहा कि अभामा सम्मेलन परिवार में हम नई शाखा का बहुत-बहुत स्वागत करते हैं।

अध्यक्ष सुमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधु अग्रवाल , उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सचिव  ममता अग्रवाल , सहसचिव  ज्योति अग्रवाल , कोषाध्यक्ष बबिता अग्रवाल का मनोनयन सर्वसम्मति से सरोज सुनालिया प्रदेश अध्यक्ष, प्रेमा अग्रवाल प्रदेश सचिव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट