सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी
06-Oct-2023 7:54 PM
कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 23 के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के पत्रकारगण उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दकी ने बताया कि फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 23 के संदर्भ में 4 - 23 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है, जो जनसाधारण के अवलोकन हेतु  जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य) सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसडीएम सहनिर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़, कार्यालय तहसीलदार सह सहा. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सर्व जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ और सभी मतदान केन्द्रो में उपलब्ध रहेगा।

कलेक्टर डॉ सिद्दकी ने जिले की सामान्य जानकारी देते हुए यह बात कहीं कि - 19 हजार 539 कुल परिवर्धन, 9 हजार 517 कुल विलोपन, 7 हजार 126 कुल संशोधन है। परिवर्धन,विलोपन व संशोधन की जानकारी 721 मतदान केन्द्र के अनुसार है। 30 सितंबर 2023 की स्थिति में जिले की कुल 7,71, 533 जनसंख्या है, जिसमें 3,84, 838 पुरुष व महिला 3,88, 695 हैं। कुल मतदाता 5,09, 821 हैं, जिसमें 254126 पुरूष और 255687 महिला मतदाता और तृतीय लिंग 8 मतदाता हैं। सेवा मतदाता में 297 हैं। युवा मतदाता 194 81, दिव्यांग मतदाता 6848, लिंगानुपात 1006 व और ईपी रेशियो 70.54 प्रतिशत है। जिले में तहसील सरिया में विधानसभा रायगढ़ -16 अंतर्गत 59 मतदानकेन्द्र विधानसभा सारंगढ़ के 7 मतदान केन्द्र, बरमकेला तहसील में सारंगढ़ 17 विधानसभा के 104 मतदान केन्द्र, सारंगढ़ तहसील में सारंगढ़ विधानसभा के सारंगढ़ तहसील में 234 मतदान केन्द्र, बिलाईगढ़ और भटगांव तह. में बिलाईगढ़ 43 विधानसभा के 247 मतदान केन्द्र है।

 इसी प्रकार बलौदाबाजार-भाटपारा जिले से संबंधित टुण्डरा तहसील में बिलाईगढ़43 के 55 मतदान केन्द्र, सोनाखान तहसील में बिलाईगढ़43 के 74 मतदान केन्द्र है। जिले में कुल मतदान केन्द्र 651 है व विधानसभा अनुसार कुल मतदान केन्द्र 721 है।

डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही नाम का विलोपन (नए फार्म-7 की प्रोसेसिंग बंद हो जाएगी)। घोषणा के दिन तक प्राप्त सभी फार्म 7 का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार फार्म-8 के करेक्शन से संबंधित नए आवेदनों की प्रोसेसिंग बंद हो जाएगी एवं घोषण के दिन तक प्राप्त ऐसे सभी आवेदनों का निपटारा अगले 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कर लेंगे फार्म - 6 में नए नाम जोडऩे व फार्म- 8 के शिफ्टिंग वाले नामांकन के अंतिम दिवस के 10 दिन पहले तक प्राप्त आवेदन नामांकन के अंतिम दिवस तक निराकृत कर लिए जाएंगे। शिफ्टिंग वाले नाम नई जगह जुड़े  तो होंगे, किंतु पुरानी जगह से डिलीट नहीं होंगे । पुरानी जगह में उनका मार्किंग ’एएसडी’  मतदाता के रूप में की जाएगी एवं निर्वाचन पूर्ण होने के बाद उनका नाम पुरानी जगह से विलोपित किया जाएगा। इस प्रकार नामांकन के अंतिम दिन नामावली फ्रीज हो जाएगी। बैठक में पत्रकारों के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट