सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 अक्टूबर। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर में एक दिवसीय बैठक रखा गया, जिसमें विभिन्न जिलों एवं तहसीलों से कलमवीरों ने सैकड़ों के संख्या में एकत्रित हुए, जिसमें खासकर संगठन ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर विशेष चर्चा किया गया।
पत्रकारों के ऊपर फर्जी एफआईआर, पत्रकार उत्पीडऩ, पत्रकारों की स्वतंत्रता हनन को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया, एवं पत्रकार सुरक्षा कानून में कुछ बिंदु को लागू करने कि मांग भी उठी, जिससे वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने सहमति देते हुए सभी के विचारानुसार पत्रकार सुरक्षा कानून में बिंदुवार जोडऩे हेतु एक विशाल सम्मेलन राजधानी रायपुर में रखने कि सहमति दिया।
बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर रुपरेखा बनाई है, जिसमें जल्द ही रायपुर में कलमवीरों का हजारों के तादात पर भीड़ जमावड़ा होगा और शासन प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त पत्रकार रखेंगे तत्पश्चात अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने प्रदेश स्तरीय संगठन का विस्तार किया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के वरिष्ठ पत्रकार राजेश यादव को छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही जिलाध्यक्ष पद पर दूसरी बार नरेश चौहान को मनोनीत किया गया।


