सारंगढ़-बिलाईगढ़

मां नाथलदाई परिसर में श्रमदान
02-Oct-2023 8:33 PM
मां नाथलदाई परिसर में श्रमदान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 अक्टूबर। जिले के दर्शनीय स्थल मां नाथलदाई मंदिर परिसर टिमरलगा में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, सीईओ सारंगढ़ संजू पटेल सहित बिहान की स्वसहायता समूह की महिलाओं ने ‘‘स्वच्छ भारत अभियान, एक कदम स्वच्छता की ओर’’ के तहत साफ-सफाई की और स्वच्छता का संकल्प लिया। नोडल अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि कि हम सभी अपने घर-आंगन, गली मोहल्लों को साफ रखें। साथ ही साथ डेंगू बीमारी से बचाव के लिए घर के कूलर, पुराने टायर, बर्तन आदि में भी जमा पानी को फेंक कर साफ रखें ताकि डेंगू के लिए कारक मच्छर अपना लार्वा विकसित नहीं कर सके। जिला स्तरीय इस श्रमदान के दौरान मां नाथलदाई परिसर में आए श्रद्धालुगणों के साथ मतदान शपथ का भी आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट