सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 29 सितंबर। आत्मानंद स्कूल के 12वीं के छात्र की दर्जन भर से अधिक छात्रों पर पिटाई का आरोप है। पीडि़त छात्र की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट बिलाईगढ़ थाना में दर्ज है।
आरोप है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के रहने वाला बागलोटा का घनश्याम मनहर जो कि आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल का 12वीं का छात्र है, जिससे दर्जन भर से अधिक छात्रों ने जमकर मारपीट और जातिगत गाली गलौज की। पीडि़त छात्र की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज तथा शेष 20 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 148, 149, भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त छात्र ने आरोप लगाया कि बुधवार को दोपहर 12.30 लघु अवकाश के बाद परीक्षा के लिए गेट की और आगे बढ़ रहा था तो अन्य कक्षा के छात्र टेबल कुर्सी को गेट पर लगाकर घेरा करके टेबल के ऊपर बैठे थे, और मैं जब परीक्षा देने जा रहा था तो मुझे गेट पर ही रोक लिया गया और जब मैं उठने के लिए बोल तो जातिगत गाली गलौज करने लगे।
जिसपर घनश्याम ने उसको बोला गाली मत दो मेरा परीक्षा है। अंदर जाने दो तो... उन्होंने फिर से जातिगत गाली गलौज किया उसके बाद धक्का मुक्की करने लगा शिक्षक के बचाव के बाद परीक्षा देने अपने कक्षा चला गया।
फिर उन्होंने अपने साथियों एवं बजरंग दल के 20 -30 कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर परीक्षा कक्षा में आकर हम लोगों को जान से मार दूँगा कहते हुए, टेबल कुर्सी को तोडक़र उनके कुंदे से मारने लगे, जिससे हमारे सिर पर चोट लग जाने के कारण हम बेहोश हो गए बेहोशी की हालत में था तो मेरे पालक और मेरे भैया को स्कूल के शिक्षक लोगों ने मारपीट के जानकारी देने हेतु बुलाया था। तो स्कूल में घुसकर मेरे पालकों के साथ भी मारपीट करके सिर पर चोट पहुंच कर घायल कर दिए।
उक्त घटना की रिपोर्ट बिलाइगढ़ पुलिस थाना में कर दी गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिलाईगढ़ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 294 ,323, 506, 147, 148, 149 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


