सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर ने अफसरों की प्रशिक्षण बैठक ली
25-Sep-2023 7:35 PM
कलेक्टर ने अफसरों की प्रशिक्षण बैठक ली

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 सितंबर। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों और अन्य विभागों से बनाये गये सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक ली। डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जा रहे निर्वाचन की बारिकियों को समझिए और कोई प्रश्न हो तो पूछिए। निर्वाचन नियमावली की जानकारी और अपने कत्र्तव्य सभी सेक्टर अधिकारियों को होनी चाहिए। इस अवसर पर सामूहिक रूप से मतदाता शपथ लिया गया। मास्टर ट्रेनर एस.आर. अजय ने मतदान के दौरान ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किस प्रकार करेंगे, इसका विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने मतदान के पूर्व निर्वाचन सामग्री प्राप्ति, मतदान के दिन के कार्य और निर्वाचन सामग्री की वापसी तक की सभी प्रक्रिया को बताया।


अन्य पोस्ट