सारंगढ़-बिलाईगढ़

संसदीय सचिव के प्रयास से करोड़ों की विकास कार्य की स्वीकृति
21-Sep-2023 9:18 PM
संसदीय सचिव के प्रयास से करोड़ों की विकास कार्य की स्वीकृति

सरसींवा, 21 सितम्बर। गाँव -गाँव, गली-गली निकल पड़ा विकास की राह पर, यह पहली बार हुआ की क्षेत्र का बेटा, स्थानीय विधायक बनने के पश्चात बिलाईगढ़ का डंका, विकास का बयार पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ।

बिलाईगढ़ में विधायक चन्द्रदेव राय के अथक प्रयास से फिर से क्षेत्र की विकास के लिये छत्तीसगढ़ शासन विभिन्न मद से करोड़ों की विकास कार्य की स्वीकृति मिली है, जिसमें प्रमुख रूप से वर्ष 2023-24 विधानसभा बिलाईगढ़ अंतर्गत विकास खण्ड बिलाईगढ़, कसडोल में  विभिन्न मद से विकास कार्य, मुख्यमंत्री समग्र अंतर्गत विकास कार्य, ग्राम पंचायत रायकोना सीसी रोड निर्माण 10.40 लाख, रायकोना सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति मिली।


अन्य पोस्ट