सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 16 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पोषण पखवाड़ा मनाया गया । पोषण पखवाड़ा चर्चा कार्यक्रम में मिलेट्स के महत्व और उपयोगिता पर चर्चा हुई ।
कोसीर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मिलेट्स को लेकर विविध कार्यक्रम हुए, जिसमें निबंध ,रंगोली ,चित्रकला और रैली निकाली गई। सुबह 11 बजे स्कूल परिसर में मिलेट्स को लेकर कार्यक्रम हुए। सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती ,महिला एवं बालविकास विभाग से सुपर वाईजर सविता लहरे, विरष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे , व्याख्याता आर पी जांगडे , विशेषर खरे ,विजय महिलाने की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए। मिलेट्स के महत्व पर आर पी जांगडे , लक्ष्मी नारायण लहरे, सविता लहरे , संस्था प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती नेसम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को मिलेट्स की जानकारी दी।


