सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक ने हाट बाजार शेड निर्माण सह गोदाम का किया भूमिपूजन
13-Sep-2023 9:00 PM
विधायक ने हाट बाजार शेड निर्माण सह गोदाम का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 सितंबर। ग्राम पंचायत गोड़म में हाट बाजार शेड निर्माण सह गोदाम का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि  उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन कर कुदाली चलाकर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात समस्त अतिथि गण मंचासीन हुए।

ग्रामवासियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का फुलमाल से स्वागत किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम चंद्र कुमार नेताम ने संबोधित किया और कहा कि बड़े खुशी की बात है कि आज ग्राम पंचायत गोड़म में बाजार हाट शेेड निर्माण सह गोदाम का भूमि पूजन संपन्न हुआ, जिसमें हम सब की लोकप्रिय विधायक उपस्थित हैं आप सबको पता है छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है लगातार सभी वर्ग के लिए विकास कार्य हो रहे हैं।

अंत में कार्यक्रम को विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और सभी को बधाई और शुभकामना दी और कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं और गांव गांव में हाट बाजार सेड का निर्माण हो रहा है, जिससे लोगों को बाजार में सामान खरीदने में सुविधा होगी आप सबको पता है।

चंद्र कुमार नेताम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, ललिता साहू सरपंच,प्रणय सिंह वारे जनपद सदस्य,शंकर चौहान जनपद सदस्य प्रतिनिधि, दुर्गेश अजय जनपद सदस्य प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल धजाराम पटेल, गोरा पटेल ,सागर नेताम चैतन जांगड़े, सनत चन्द्रा भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फूलबाई यादव, स्नेहलता साहू, नोनी बाई साहू, चमारीन सिदार, सत्यभामा चौहान, गौरी बाई साहू, यशोदा साहू, राम कुमारी रात्रे, फिरतीन, सावित्री डेविड, राधा, सिलेंद्री चौहान, हीरा साहू, सुनीता दिव्या, सोनाई,रामेश्वर पुराईन (सचिव) चंद्रप्रकाश साहू, हीरालाल जोल्हे एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन की उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट