सारंगढ़-बिलाईगढ़

अस्पताल भवन निर्माण के लिए 38 करोड़ की राशि स्वीकृत
11-Sep-2023 3:48 PM
अस्पताल भवन निर्माण के लिए 38 करोड़ की राशि स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 सितंबर। 
श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ के लगातार प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय सारंगढ़ में नवीन जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए 38 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की है, जिसका जल्द टेंडर लगकर कार्य प्रारंभ होगा विभाग द्वारा नवीन जिला अस्पताल भवन के लिए जमीन भी चिन्हांकित की जा चुकी है। 

इस तरह नवीन जिला अस्पताल भवन के बनने से जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही पिछड़ा है, और 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला अस्पताल पहुंच जाता है जिससे कई प्रकार की अनहोनी की संभावना बनी रहती है। सारंगढ़ जिला मुख्यालय में नवीन जिला अस्पताल भवन के बनने से सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जिले वासियों को मिलेगा साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलेगा जिला अस्पताल भवन निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

इस संदर्भ में उत्तरी जांगड़े  कहा कि लगातार हमारे द्वारा जिला बनने के बाद सारंगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर  सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने एवं जिला अस्पताल नवीन भवन निर्माण की मांग की जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने नवीन जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की है, जो खुशी की बात है। मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं। 

 


अन्य पोस्ट