सारंगढ़-बिलाईगढ़

5 सूत्रीय मांग, स्वास्थ्य विभाग के कई कैडर हड़ताल पर
24-Aug-2023 8:19 PM
5 सूत्रीय मांग, स्वास्थ्य विभाग के कई कैडर हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बेनर तले स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कैडर के अधिकारी कर्मचारी अपने मांग को लेकर आंदोलन पर है जिसमें फेडरेशन में मुख्यत: छत्तीसगढ़ सीआईडीए, जेयूडीए, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी एवं नर्सिंग संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है। फेडरेशन के मुख्य माँगों में वेतन विसंगति सहित 5 सूत्रीय मांग हेतु संघ अनिश्चित कालीन आंदोलन पर लामबद्ध है।

 आज फेडरेशन ने जिलास्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें स्वास्थ्य फेडरेशन के जिला संयोजक भोजराम नायक, सीआईडीए के जिलाध्यक्ष डॉ एस खूंटे, एसएसकेएस संघ के महिला अध्यक्ष एच दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला जायसवाल, लहाराम रत्नाकर, अभिषेक पटेल सहित स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन, परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ, नर्सेज एसोसिएशन के भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट