सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा/सारंगढ़, 24 अगस्त। छ.ग.राज्य केशरवानी वैश्य सभा द्वारा प्रदेश के नगर सभा के लिये जारी निर्देश के अनुक्रम में केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा सरसींवा द्वारा सावन पर्व आनंद खुशी के साथ मनाया गया, जिसमें श्रद्धा केशरवानी महिला सभा की सावन सुंदरी बनी।
कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम भगवान ब्रह्मा पुत्र देवर्षि कश्यप मुनि की प्रतिमा एवं भगवान शंकर की पूजा-आरती की गई। नगर की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम प्रतियोगिता का आयोजन, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डांस,भजन,एवं सावन पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालने महिलाओं ने अपने अभिव्यक्ति प्रस्तुत किये।
सावन पर्व पर समाज की महिलाएं हरी साड़ी, श्रृंगार के साथ बहुतायत संख्या में उपस्थित थी, जिसके बीच सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मार्गदर्शन के लिए स्थानीय महिला सभा के वरिष्ठ सदस्य क्रमश: सीता केशरवानी, फोटो केशरवानी, क्षमा केशरवानी एवं रत्ना केशरवानी एवं बीना भूरी केशरवानी उपस्थित थी। सावन सुंदरी हेतु 24 महिलाओं ने भाग ली जिसमें चिट निकालकर सावन सुंदरी की घोषणा की गई। श्रद्धा देवेंद्र केशरवानी सावन सुंदरी बनी।
इस कार्यकम का संचालन अंजू अजय केशरवानी एवं अमिता मनोज केशरवानी एवं दीपा भूपेंद्र केशरवानी द्वारा की गई वहीं आभार प्रदर्शन स्थानीय महिला सभा के अध्यक्ष दीपा भूपेंद्र केशरवानी द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त की ।


